Home » अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने किया CAA और NRC का समर्थन

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने किया CAA और NRC का समर्थन

by admin

आगरा। नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में जहां तमाम पार्टियां भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो इस बीच अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद भाजपा सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एन.आर.सी) के समर्थन में उतर आई है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर CAA और NRC के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया।

आगरा शहर में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां पर विनय अग्रवाल के नेतृत्व में सी.ए.ए और एनआरसी के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में लिखा था कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सी.ए.ए और एन.आर.सी का खुले दिल से समर्थन करती है और इन्हें लागू कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की संसद को धन्यवाद है।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल का कहना था कि सी.ए.ए के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों को नागरिकता देना चाहते हैं जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं। धर्म के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। वहीं एनआरसी के माध्यम से देश में घुसपैठियों की पहचान करना है। दोनों ही फैसले देश हित में है इसीलिए परिषद इसका पूरा समर्थन करती है।

Related Articles