Home आगरा इंडियन क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गणतंत्र दिवस

इंडियन क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गणतंत्र दिवस

by admin

आगरा। इंडियन क्लब में गणतंत्र दिवस का धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथ ब्रज प्रदेश संयोजक विजय भारद्वाज सामा द्वारा झंडारोहण किया गया। इस मौके पर इंडियन क्लब के संरक्षक एसएस मिश्रा, अध्यक्ष बीएन गुप्ता, सचिव सुधीर भोजवानी, अनिल गुप्ता, रमेश जसवानी, सुखदेव गिद्वानी, रंजीत सामा नरेश जैन, राधेश्याम बंसल, राजेश लालवानी, रविंद्र अरोरा, सुभाष मल्होत्रा, बत्रा जी, अतुल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल इन सभी ने सहयोग किया।

इसके उपरांत पूर्व राज्यमंत्री एवं छावनी विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रचलित किया। वरिष्ठ अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल व विधान परिषद विधायक विजय शिवहरे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे व अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। स्कूल प्रबंधक दिनेश पचौरी ने विचार व्यक्त किए। इंडियन क्लब के सदस्यों में डॉ अरुण गुप्ता, राजेश मित्तल, आजाद कुमार कदम, नरेश जैन, सुभाष मल्होत्रा, अनिल गुलाटी, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता सभी लोग मौजूद थे। अंत में सचिव सुधीर भोजवानी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: