Home » भारत बंद को लेकर आगरा में अलर्ट, फ्लैग मार्च के साथ पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर

भारत बंद को लेकर आगरा में अलर्ट, फ्लैग मार्च के साथ पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर

by pawan sharma

आगरा। मॉब लीचिंग की बढ़ रही घटनाओं को लेकर तमाम संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आवाहन किया था। इस आवाहन को लेकर आगरा पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया और अलर्ट भी जारी कर दिया। भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सिविल पुलिस,पीएससी और आरआरएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शहर में दंगा नियंत्रण योजना लागू कर दी गई है जिसके चलते शहर के हर चौराहें पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शहर में कोई बबाल न हो इसके लिए शहर को सुरक्षा के लिहाजे से चार जोन और 15 सेक्टर में बांट दिया गया है। सबसे अधिक सतर्कता मिश्रित आबादी वाले और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में देखने को मिली जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पुलिसबल के साथ गश्त कर रहे थे। आगरा में कानून व्यवस्था कायम रह सके, इसके लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। इतना ही नही यहां पूर्व में तैनात रह चुके अधिकारियों को बुलाया गया है जो अच्छी तरह से आगरा से परिचित थे जिन्हें बवाल के नियंत्रण का अनुभव है। ऐसे अधिकारियों में सीबीसीआईडी में तैनात एएसपी असीम चैधरी, एडीजे जोन की स्टाफ आॅफीसर एएसपी मनीषा सिंह और मथुरा के एसपी सिटी राजेश कुमार शामिल हैं।

मॉब लीचिंग के विरोध के दौरान चार दिन पहले आगरा के मंटोला क्षेत्र में बड़ा बवाल हुआ था। मुस्लिम समाज के लोग माॅब लीचिंग की घटना का विरोध करते जिला मुख्यालय जा रहे थे लेकिन इस बीच सदर भट्टी में दुकान बंद कराने को लेकर पथराव हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि विगत दिवस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई। समिति के सदस्यों से कहा कि कोई अफवाह न फैलने दें, कहीं कोई प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाएगा।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि भारत बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। भारत बंद के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मंटोला, सदर, एत्मादौला, नाई की मंडी, वजीरपुरा, सैयदपाड़ा, तेलीपाड़ा, सेवला, टेड़ी बगिया, गोबर चैकी, बड़ा गालिबपुरा, तोपखाना आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पुलिस द्वारा गश्त कराई जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की साइबर सैल नजर बनाए हुए है जिससे कोई भड़काऊ मैसेज वायरल होने पर तुरंत कार्यवाही हो सके।

Related Articles

Leave a Comment