आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन तिराहे पर शराबियों में जमकर मारपीट हुई। करीब 4 से 5 शराबियों ने एक अधेड़ शराबी को जमकर पीटा। अधेड़ को इस कदर पीटा गया कि उसके कपड़े तक फट गए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना आज मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है जब एत्मादपुर नगर के बरहन रोड पर करीब आधा दर्जन लोग एक अधेड़ पर टूट पड़े। सभी युवक नशे में थे और पिटने वाला अधेड़ भी शराब के नशे में धुत था। मारपीट के दौरान एक युवक के कपड़े फट गए वहीं अधेड़ के कपड़े भी तार तार हो गए। मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 14 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन लोग मारपीट के बाद एक अधेड़ से खींचतान करते हुए नजर आ रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।
मारपीट के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए तो वही पिटने वाला अधेड़ शराबी वहीं खड़ा रह गया और युवकों पर ₹6000 चोरी कर ले जाने का आरोप लगाने लगा और खुद को मथुरा के किसी होटल का मैनेजर बता रहा था।