Home » अखिलेश यादव ने आगरा से जुड़े मुद्दों पर भाजपा को घेरा, बोले – ‘कड़वा बोलने वालों की पेठे वाले करेंगे विदाई’

अखिलेश यादव ने आगरा से जुड़े मुद्दों पर भाजपा को घेरा, बोले – ‘कड़वा बोलने वालों की पेठे वाले करेंगे विदाई’

by pawan sharma

आगरा। जीआईसी मैदान पर अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। जैसे ही वह जनसभा स्थल पहुंचे पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने खुद मंच से संभाला। माइक संभालते ही अखिलेश यादव पुराने रंग में नजर आए पहले तो उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ-साथ सपा कांग्रेस आप पार्टी के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया और फिर उसके बाद एक-एक करके भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव विशेष है खासकर आगरा के लिए। क्योंकि लोकतंत्र का असली चुनाव तो आगरा में ही हो रहा है। आगरा जिले की जनता ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए और उन्हें जिताने का निर्णय भी कर चुकी है। पहले दो चरणों में इंडिया गठबंधन भाजपा पर हावी रहा है और गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए सवाल उठाये कि भाजपा 10 साल तक केंद्र में रही, क्या 10 सालों में किसी की जिंदगी में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि केवल 10 सालों में झूठे वादे किए। किसानों की दुगनी करने का वादा था। किसानों की आय तो दुगनी हुई नहीं बल्कि उनका कर्ज भी माफ नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ उद्योगपतियों का जितना भी कर्जा था वह माफ कर दिया गया।

रोजगार को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आखिरकार नौकरियां मिलेंगी कैसे, भाजपा सरकार पेपर तो करती है लेकिन वह लीक हो जाते हैं आखिरकार यह लीकेज कहां है। अभी तक सरकारी नौकरियों के 10 पेपर लीक हो चुके हैं। इस लीकेज को दुरुस्त करना होगा और यह लीकेज तभी दुरुस्त हो सकता है जब आम जनमानस यात्रा को इस बार भाजपा नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन चाहिए।

भाजपा सरकार की अग्नि वीर योजना को लेकर कहा कि हमारे एक फौजी भाई फतेहपुर सीकरी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं उन्हीं से पूछ लो कि आखिरकार भाजपा ने फौजी का क्या हाल कर दिया। अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आए तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। उन्होंने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने अभी फौज की नौकरी 4 साल की है, इसके बाद नंबर खाकी का है यानी खाकी की नौकरी तो केवल 3 साल तक ही रह जाएगी।

अखिलेश यादव ने नोटबंदी, संविधान, कोरोना वैक्सीन, महंगाई, पर्यटन, एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जैसे मुद्दों पर भी भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा की राशन योजना को लेकर कहा कि जब वोट लेने थे तो भाजपा ने गेहूं चावल रिफाइंड नमक तक दिया और अब राशन की दुकान पर क्या मिलना है यह सभी को पता है। लेकिन गठबंधन की सरकार आई तो गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिलेगी, साथ ही मुफ्त में डाटा भी दिया जाएगा क्योंकि बिना डाटा के सब कुछ अधूरा है।

जाते-जाते उन्होंने एक बार फिर कहा कि अपना वोट खराब मत करना। अगर आपने अपना वोट खराब किया तो आप ना तो संविधान बचा पाएंगे ना ही आपको नौकरी मिल पाएगी ना ही आपके शहर का विकास होगा। इसीलिए घर-घर जाकर एक-एक वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को दिलाना है और इस काम में आज से ही जुट जाना है।

Related Articles

Leave a Comment