Home » अखिल भारत हिन्दू महासभा ने निजी खर्चों से हाइवे की सड़कों को किया गड्ढा मुक्त

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने निजी खर्चों से हाइवे की सड़कों को किया गड्ढा मुक्त

by admin

Agra. आगरा शहर की सड़कों के साथ-साथ अब हाईवे भी घायल अवस्था में देखे जा सकते हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं जो आए दिन वाहन चालकों के लिए यमदूत बने हुए है। ऐसा नहीं है कि इन घायल सड़कों और गहरे गड्ढों से स्थानीय प्रशासन रूबरू ना हो लेकिन जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता सरकारी मशीनरी अपने दायित्व का निर्वहन करती ही नहीं है। शनिवार को घायल हो चुकी सड़कें और हाईवे पर बने बड़े बड़े गहरे गहरे गड्ढों को भरने का काम अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने किया। इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो वाटर वर्क्स पुल एवं भगवान टॉकीज तक की सड़क और फ्लाई ओवर का दौरा किया। सड़कों और फ्लाईओवर में गहरे गहरे गड्ढे देखकर महासभा के पदाधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। महासभा के पदाधिकारियों ने तुरंत चंबल और सीमेंट मंगाया और वाटर वर्क्स के साथ भगवान टॉकीज फ्लाईओवर में बने गहरे गहरे गड्ढे और घायल सड़कों को भरने का काम अपने पैसों से शुरू कर दिया। जिससे इन गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना ना हो और किसी का जीवन किसी की लापरवाही की भेंट न चढ़ जाए।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि शहर की अधिकतर सड़कें घायल अवस्था में हैं। उनमें गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं तो अब फ्लाई ओवरों की भी यही स्थिति बन गई है। इन गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सड़कों को दुरुस्त करने का काम नहीं किया जा रहा है बल्कि मरम्मत के नाम पर संबंधित विभागों में भ्रष्टाचार जरूर हो रहा है। आज अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने वाटरवर्क्स से लेकर खंदारी तक की सड़क और फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। सड़क व फ्लाईओवर में बन चुके गहरे गहरे गड्ढों को चंबल और सीमेंट से भरने का काम किया गया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि संबंधित विभाग वाहन चालकों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। संबंधित विभाग की इस लापरवाही के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ f.i.r. भी कराई जाएगी।

संजय जाट का कहना है कि आगरा जिले में भाजपा के 9 विधायक हैं 2 सांसद हैं। एक मेयर, एक जिला पंचायत अध्यक्ष, दो राज्य मंत्री और एक केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। इसके साथ के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी आगरा शहर में ही रहते हैं। इनके होने के बावजूद आगरा शहर विकास के लिए तरसे, सड़कें चलने योग्य ना हो तो ऐसे जनप्रतिनिधियों को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

घायल सड़कों और फ्लाईओवर में बने गड्ढों की मरम्मत होता देख वहां से गुजर रहे लोग भी खुश नजर आए लेकिन जब उन्हें पता चला कि घायल सड़कों और फ्लाईओवर को दुरुस्त करने का काम प्रशासन और संबंधित विभाग नहीं कर रहा बल्कि हिंदूवादी संगठन अपने निजी खर्चे पर कर रहे हैं तो लोगों ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था कि सरकार विभिन्न टैक्स के नाम पर कर वसूलती है और कहा जाता है कि टैक्स का पैसा आम व्यक्तियों को सुविधाएं और शहर के विकास के लिए खर्च किया जाता है लेकिन यहां उल्टा ही है। सरकार और स्थानीय प्रशासन टैक्स तो लेता है लेकिन विकास का काम कुछ संगठन ही मिलकर करते हैं।

इस दौरान रौनक ठाकुर, शंकर श्रीवास्तव, आशीष कुशवाहा, कृष्णा यादव, योगेश निगम, केशव महाजन, ललित चौधरी, अंकित चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles