Agra. बुधवार सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पतन की ओर है और उसे बचाने के लिए एक साए की जरूरत है। कांग्रेस गठबंधन की तलाश में है।
कांग्रेस की स्थिति हुई बद से बदतर
प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के बाद तो कांग्रेस की स्थिति तो बहुत ज्यादा ही खराब हो चुकी है। कांग्रेस अपने पतन की ओर है। कांग्रेस इस समय अपनी इज्जत बचाने में लगी हुई है इसीलिए वह गठबंधन के साथ खड़ा होना चाहती है। अकेले चुनाव लड़ेगी तो उसे अपनी वास्तविक स्थिति का एहसास हो जाएगा।
डीएपी पर कुछ लोग फैला रहे अफ़वाह
पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल द्वारा आरोप लगाया गया कि डीएपी खाद की कालाबाजारी हो रही है और इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित हैं। इस सवाल को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जो लोग इस कार्य में लिप्त हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन कुछ लोग तो जानबूझकर अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। जब मैं लोगों से पूछता हूं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता तो ऐसे में किसान अफवाह पर ध्यान न दें।
संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक
मंगलवार देर रात आगरा पहुँचे कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार की सुबह पार्टी के प्रमुख कार्यक्रताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। संगठन को मजबूत करने और हर कार्यकर्ताओं को हर मतदाता तक पहुंचने के दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
बैठक के बाद मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई। वही DAP खाद की किसानों को हो रही समस्या को लेकर मंत्री शाही ने कहा कि DAP राज्य में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। आज की तारीख में 2.54 लाख मीट्रिक टन DAP राज्य में उपलब्ध है। मेरठ, अलीगढ़, आगरा इन तीनो शहरों में लगभग 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक DAP है। राज्य के अलग अलग शहरों में DAP लगातार जा रही है और किसानों को मिल भी रही है।
किसानों के साथ खड़ी है सरकार
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार पूरी तरह से खड़ी हुई है। किसानों को आ रही समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।