आगरा। आज बुधवार रात को कोरोना संक्रमित के 14 मामले सामने आए हैं, वहीं सुबह 13 मामले आए थे। इस तरह आज कोरोना संक्रमित के कुल 27 मामले आ चुके हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 667 पहुंच गई है। आगरा डीएम पी एन सिंह द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज कोरोना की 26 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 251 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 398 है।
बताते चलें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आगरा एसएन और हिंदुस्तान कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड के अलावा लखनऊ केजीएमयू में भी इलाज के लिए भेजा गया है। जिला प्रशासन 42 हॉटस्पॉट पर निगरानी रख रहा है।
संक्रमित मामलों में निजी अस्पताल में भर्ती मरीज भी शामिल है जिन्होंने निजी लैब पर जांच कराई थी और रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा एक गर्भवती महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। फव्वारा स्थित दवा की दुकान पर काम करने वाले कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद एहतियातन तौर पर फव्वारा मार्केट पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एक दंपत्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं सिकंदरा निवासी महिला सिपाही की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि की हुई है। सेंट्रल जेल का एक कैदी भी कोरोना पॉजिटिव आया है जो पिछले 3 दिन से इलाज के लिए एसएन में भर्ती है।