Home » आगरा-टूंडला शटल उतरी पटरी से, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

आगरा-टूंडला शटल उतरी पटरी से, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। शुक्रवार सुबह रेलवे विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब आगरा सिटी स्टेशन पर आगरा टूंडला शटल अचानक से बेपटरी हो गयी और उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारियों को हुई सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए। घटना के बाद से डाउन ट्रेक पूरी तरह प्रभावित हुआ जिसका असर कई गाड़ियों पर देखने को मिला। इस दौरान बेपटरी हुई शटल में सवार यात्री परेशान दिखाई दिए तो स्टेशन पर भी यात्रियो की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस घटना में किसी के हताहत न होने से रेलवे में राहत की सांस ली।

शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे पर आगरा कैंट स्टेशन से चली आगरा टूंडला शटल 8:50 बजे सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी लेकिन उससे पहले ही यह ट्रेन आउटर पर अचानक से इंजन के बाद की बोगी पटरी से उतर गई। बोगी बेपटरी होते ही झटका लगा और ट्रेन एकदम रुक गई। ट्रैन के ड्राइवर ड्राइवर और गार्ड को कुछ समझ नही आया। दोनो ने उतरकर देखा तो बोगी का पहिया उतरा हुआ था।

इस हादसे की जानकारी तुरंत ट्रैन के ड्राइवर और गार्ड ने रेलवे के अलाधिकरियो को दी। घटना की जानकारी होते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर लाने की कवायद शुरु कर दी।

इस घटना के बाद से इलाहाबाद की ओर जाने वाला यह डाउन ट्रेक बाधित हो गया और इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन को इस दौरान रोक दिया गया। इस घटना के बाद से शटल सवार यात्री स्टेशन पर ट्रेन फिर से सुचारु होने का इंतजार कर रहे हैं। गर्मी में बेहाल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलकर्मी जल्द से जल्द शटल का पहिया दोबारा से सही कर उसे रवाना करने की तैयारी में जुट गए।

मौके पर पहुँचे डीसीएम एस के श्रीवास्तव का कहना था कि यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से अलीगढ़ होते हुए दिल्ली तक जाती है। अचानक से ट्रेन डिरेल हुई है। इसके क्या कारण रहे इसकी जानकारी नही हो पाई है लेकिन जांच बैठा दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment