Home » बदमाशों द्वारा एटीएम उखाड़ने के मामले में आगरा एसएसपी का चला डंडा, चौकी इंचार्ज सहित 3 सस्पेंड

बदमाशों द्वारा एटीएम उखाड़ने के मामले में आगरा एसएसपी का चला डंडा, चौकी इंचार्ज सहित 3 सस्पेंड

by admin
Agra SSP's stick in case of uprooting ATM by miscreants, 3 suspended including outpost incharge

आगरा। देर रात को चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाश एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे, जिसमें लापरवाही पाए जाने पर आगरा एसएसपी में तोरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रात में क्षेत्र में गस्त न करना इन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी ने तीनों का निलंबन का आदेश दिया है।

थाना ताजगंज क्षेत्र में टाटा इंडिकैश का एटीएम तोरा पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। रात में करीब 2:30 बजे पुलिस को बदमाशों द्वारा एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह, सीओ सदर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। एटीएम को उखाड़ कर बदमाशों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे । एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने क्षेत्र में गश्त न करने व लापरवाही से ड्यूटी करने के चलते तोरा चौकी इंचार्ज रोहित कुमार, कांस्टेबल संतोष कुमार व कांस्टेबल कुलदीप को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी द्वारा इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी आगरा में सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रात के वक्त अपने क्षेत्र में गश्त अवश्य करें।

Related Articles