Home » जाम में फंसी एम्बुलेंस को देखकर आगरा एसएसपी ने गाड़ी से उतर किया ये सराहनीय काम

जाम में फंसी एम्बुलेंस को देखकर आगरा एसएसपी ने गाड़ी से उतर किया ये सराहनीय काम

by admin

आगरा। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ शहर को जाम मुक्त बनाने में जुटे एसएसपी बबलू कुमार को भी जाम से दो चार होना पड़ा। जाम में फंसी एम्बुलेंस को देखकर कप्तान खुद अपनी गाड़ी से उतरे और जाम खुलवा कर एंबुलेंस गाड़ी को निकलवाया। कप्तान को सड़क पर देखकर यातायात पुलिस कर्मियों के हाथपांव फूल गए और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए।

सोमवार को शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर शाम को वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी बीच वहाँ से गुजर रही एम्बुलेंस फंस गई। वाहन रेंगते चलते हुए नजर आए। राजामंडी चौराहे पर लगे जाम में एम्बुलेंस की आवाज गूंज रही थी लेकिन वाहन इस कदर फंसे हुए थे, कि एम्बलेंस को रास्ता नहीं मिल पा रहा था। इसी दौरान एसएसपी बबलू कुमार का काफिला वहां से गुजर रहा था। एसएसपी ने जब भीषण जाम में एम्बुलेंस को फसा देखा, तो वे खुद सड़क पर उतर आए और जाम खुलवाने में लग गए।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक से तीन बजे तक स्कूलों की छुट्टी होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। आज औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि जाम की स्थिति गंभीर है। एसएसपी ने बताया कि जाम की इस समस्या से निबटने के लिए स्कूलों की छुट्टी वाले समय में अतरिक्त पुलिसबल के साथ यातायात का संचालन शुरू किया जाएगा।

Related Articles