496
Agra. इनर रिंग रोड को लेकर आगरा-शमसाबाद मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान निर्माण एवं अन्य उपकरण लाए जाएंगे। इसको देखते हुए मार्ग 28 दिसंबर तक के लिए यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कारण वाहनों को रूट डायवर्ट करके निकाला जाएगा।
एसपी यातायात के मुताबिक, शहर से शमसाबाद की तरफ जाने वाले समस्त वाहन निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से बायें मुड़कर इनर रिंग रोड के अंडरपास के नीचे से होकर पुन: शमसाबाद रोड से होकर जा सकेंगे। शमसाबाद से शहर की तरफ आने वाले वाहन निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से दाहिने मुड़कर इनर रिंग रोड के अंडरपास के नीचे से होकर पुन: शमसाबाद मार्ग पर आकर जा सकेंगे। यह व्यवस्था 28 दिसंबर तक के लिए की गई है।