आगरा। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया के निष्कासन के पत्र ने शिवसेना में हड़कंप मचा दिया है। आगरा जिला प्रमुख शिवसेना वीनू लवानिया के निष्कासन का पत्र राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह लेटर पैड पर जारी हुआ था। यह निष्कासन ताजमहल को तेजोमहल मानकर शिव आरती किये जाने जे ऐलान को लेकर था।
इस निष्कासन पत्र में जिला अधिकारी को भी संबोधित किया है कि वीनू लवानिया का शिवसेना और ताजमहल मामले से कोई लेना देना नही है। सोशल मीडिया पर अनिल सिंह की ओर से यह लेटर जारी होने पर वीनू लवानिया ने भी अनिल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने साफ कहा कि जो पत्र जारी किया गया है जिसमें मेरे निष्कासन की बात कही गयी है वो पूरी तरह से फर्जी है और यह पत्र अनिल सिंह के द्वारा प्रकाशित किया गया जो अपने आप को राज्य प्रमुख बता रहा है वह कोई राज्य प्रमुख नहीं है। इस समय उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा है जिनका मो0 9927580100 यह है।
शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया का आरोप है कुछ लोग जानबूझ कर उनकी छवि बिगड़ने के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा कराया जाएगा और हाई कमान से भी ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी जो शिवसेना की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।