Home » आगरा : कुबेरपुर के पास चलते टैंकर से टकराई रोडवेज बस, 2 की मौत कई घायल

आगरा : कुबेरपुर के पास चलते टैंकर से टकराई रोडवेज बस, 2 की मौत कई घायल

by admin

Agra. गुरुवार की सुबह आगरा के छलेसर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज विभाग की बस कुबेरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोडवेज बस आगे चल रह टैंकर में पीछे से जा घुसी। जैसे ही रोडवेज विभाग की बस खड़े हुए टैंकर से टकराई बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य के लिए दौड़ लगाई और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू हो गया है।

घटना थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर छलेसर की के पास नेशनल हाइवे की है। बताया जाता है कि कानपुर से आगरा आ रही जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वो फोर्ट डिपो की है। बस में काफी यात्री सवार थे।

इस घटना में लगभग 2 दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना आ रही है तो वहीं 2 यात्रियों की मौत भी हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य के दौरान निकाले गए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया है।

Related Articles

Leave a Comment