Home » देश के सबसे प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर, इन विभागों को भेजे गए नोटिस

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर, इन विभागों को भेजे गए नोटिस

by admin
Agra ranks third among the country's most polluted cities, notices sent to these departments

आगरा। दिवाली त्योहार से पहले ही आगरा शहर पूरे देश के सबसे प्रदूषण शहरों में टॉप फाइव पर आ गया है। एक बार फिर से आगरा शहर की आबोहवा बिगड़ गई है। प्रदूषण के लिहाज से आगरा रेड जोन में आ गया है। इतना ही नहीं शहर के प्रमुख पांच इलाकों में एक्यूआई 500 के आस पास पहुंच गया है। जहां सुबह और शाम घूमते समय चेहरे पर मास्क लगाने के साथ-साथ आंखों की भी सुरक्षा करना बेहद जरूरी है।

ताजगंज-आवास विकास की बिगड़ी आबोहवा

सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रिपोर्ट जारी की गई जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में देश के सबसे प्रदूषित शहरों में आगरा तीसरे स्थान पर रहा। आगरा का एक यूआई 327 दर्ज किया गया। ताजनगरी की हवा में सुधार नहीं हो रहा है और दिवाली से पहले सबसे प्रदूषित शहरों के टॉप थ्री में शामिल होना बेहद चिंता की बात है। आगरा में खासतौर से ताजमहल के आसपास और आवास विकास कॉलोनी में हवा जहरीली हो चुकी है। यहां धूल के कणों की मात्रा सामान्य से 7 गुना तक ज्यादा रही है।

इन विभागों को मिले नोटिस

ताजमहल के आसपास जहां हरे भरे पार्क बने हुए हैं, वहां पर भी प्रदूषण स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर है। क्योंकि एक तरफ आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है तो दूसरी तरफ मेट्रो रेल का काम जारी है। इसके चलते यह क्षेत्र रेड जोन में आ गए हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन, आगरा स्मार्ट सिटी और आगरा विकास प्राधिकरण को नोटिस जारी किए हैं।

Related Articles