Home » देश के सबसे प्रदूषित शहरों में आगरा पहले स्थान पर, टॉप फाइव में यूपी के ही 5 शहर

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में आगरा पहले स्थान पर, टॉप फाइव में यूपी के ही 5 शहर

by admin
Agra ranks first among the most polluted cities in the country, only 5 cities of UP in the top five

आगरा। दीवाली के बाद से ही देश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को आगरा में ने इस सीजन के सभी रिकार्ड प्रदूषण ने तोड़ दिए। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर आगरा रहा, जहां एक्यूआई 495 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली और हरियाणा के शहरों से भी आगरा की हवाएं अधिक जहरीली हो चुकी है। प्रदूषण में मंडल का ही दूसरा शहर मथुरा देश में दूसरे स्थान पर रहा। देश के सबसे प्रदूषित टॉप-5 के चार शहर उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं टॉप 10 में यूपी के आठ शहर शामिल रहे।

आगरा में 2016 के बाद यह प्रदूषण का सबसे उच्चतम स्तर है। उस समय भी प्रदूषण का औसत इतना नहीं था। हां, अधिकतम स्तर जरूर 500 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब (एमपीएम) रिकार्ड किया गया था। इस बार आगरा के आवास विकास इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक का औसत 495 एमपीएम रहा। यह अब तक का सबसे खतरनाक स्तर है। इतना ही नहीं आगरा के सभी पांच प्रमुख स्थानों पर एकक्यूआई का स्तर 450 से अधिक दर्ज कया गया है जबकि इसका उच्चतम स्तर 500 एमपीएम रहा है। आगरा से राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य सभी प्रदूषित शहर काफी पीछे छूट गए हैं। अभी तक एक नंबर पर चल रहा गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है। कानपुर

चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली के लिए सोमवार राहत लेकर आया तीन दिन बाद यहां एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ मगर अब भी यहां की हवा साफ नहीं है।

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि यूपी में हवाए ज्यादा खराब है। रेस्पोंस एक्शन प्लान बनाया है। छिड़काव बढ़ाने, धूल साफ कराने को कहा है। धूप न निकलने से प्रदूषणकारी तत्व सतह पर जमे हैं। ऐसी स्थिति तीन-चार दिन चल सकती है।

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर

  1. आगरा
  2. मथुरा
  3. गाजियाबाद
  4. कानपुर
  5. दिल्ली
  6. लखनऊ
  7. बल्लभगढ़
  8. नोएडा
  9. बागपत
  10. प्रयागराज

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles