Home » दीपोत्सव के बाद से शॉपिंग मॉल में लौटी रौनक, बॉलीवुड फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर भी दिखा क्रेज़

दीपोत्सव के बाद से शॉपिंग मॉल में लौटी रौनक, बॉलीवुड फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर भी दिखा क्रेज़

by admin
Raunak returned to shopping malls after Deepotsav, craze was also shown about Bollywood film 'Suryavanshi'

Agra. दीपोत्सव के दौरान जहाँ बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली थी तो मॉल भी पूरी तरह से गुलजार नजर आए और यह क्रम अभी भी जारी है। एक ही छत के नीचे शॉपिंग, खानपान के लिए रेस्टोरेंट और एन्जॉय करने के लिए लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। एसआरके मॉल के मालिक रजत कपूर का कहना है कि पिछले पांच दिनों में मॉल लोगों से पूरी तरह से गुलजार रहे हैं। कुछ परिवार ने तो दीपावली पर्व मॉल में ही एन्जॉय किया।

शॉपिंग के साथ खाने का लुत्फ़

सारी जरूरत की चीजें और फेस्टिवल शॉपिंग के लिए क्रीमी लेयर ने सिर्फ मॉल का ही रूख किया है। पांच दिनों में जितनी शॉपिंग हुई और रेस्टोरेंट चले वो आम दिनों में नही चलते थे। लोगों ने मॉल्स में ही फेस्टिवल की शॉपिंग की तो मॉल में ही मौजूद रेस्टोरेंट में खाना भी खाया और उसका लुफ्त उठाया।

बच्चों के लिए झूले

बच्चों को एंटरटेन करने के लिए मॉल में कई प्रकार ले झूले भी थे लेकिन बच्चों को रिमोट वाली कार ज्यादा पसंद आई। छोटे छोटे बच्चों में उसका जमकर लुफ्त उठाया है।

Raunak returned to shopping malls after Deepotsav, craze was also shown about Bollywood film 'Suryavanshi'

मॉल्स के मल्टीप्लेक्स रहे फुल

दीपावली पर्व के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन की सूर्यवंशी फ़िल्म रिलीज हुई है। लोगों को यह फ़िल्म काफी पसंद आ रही है। एसआरके मॉल व सर्व मल्टीप्लेक्स के मालिक रजत कपूर का कहना है कि पिछले तीन दिनों से सूर्यवंशी फ़िल्म के सभी शो फुल चल रहे है। शनिवार, रविवार और सोमवार को ऑनलाइन टिकट भी लोगों को नही मिल पाई।

दीपोत्सव में सुधरी मॉल की आर्थिक स्थिति

कोरोना संक्रमण के चलते मॉल बंद रहे और खुलने के बाद भी लोगों ने कम संख्या में ही रुख किया था लेकिन पिछले पांच दिनों में मल्टीप्लेक्स मॉल में लोगों की अच्छी खासी भीड़ ने इस स्थिति को बहुत हद तक सुधार दिया है। मॉल में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व रेस्टोरेंट चले जिससें अब सभी के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है।

Raunak returned to shopping malls after Deepotsav, craze was also shown about Bollywood film 'Suryavanshi'

रजत कपूर का कहना है कि हर वर्ग अब मॉल की ओर ही रुख कर रहा है क्योंकि एक ही छत के नीचे उसे शॉपिंग के लिए ब्रांडेड कंपनी के शोरूम, लंच व डिनर के लिए रेस्टोरेंट, दैनिक आवश्यक वस्तुओं के लिए शॉप और बच्चों के एन्जॉयमेंट के लिए झूले और मल्टीप्लेक्स मिल जाते है। अब व्यक्ति सुबह आता है, खरीददारी के साथ एन्जॉयमेंट कर घर लौट रहा है।

Related Articles