Home » आगरा रेल मंडल ने किया स्वच्छता संवाद और महाश्रमदान का दिवस का आयोजन

आगरा रेल मंडल ने किया स्वच्छता संवाद और महाश्रमदान का दिवस का आयोजन

by admin

आगरा। रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे विभाग की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़े में आगरा रेल मंडल भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन आगरा रेल मंडल में स्वच्छता संवाद और महाश्रमदान दिवस का आयोजन किया गया।

स्वच्छता संवाद और महाश्रमदान दिवस में रेलवे अधिकारियों, रेलवे कर्मचारियों, महिला कल्याण समिति और स्काउट्स के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता के प्रति रेल यात्रियों को जागरूक बनाने के लिए सबसे पहले आगरा कैंट स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया और डीआरएम सुशील कुमार ने रेल यात्रियों को कपड़े के थैले बांटकर पॉलीथिन को छोड़कर प्लास्टिक का इस्तमाल करने की अपील की। इसके बाद डीआरएम सुशील कुमार ने सीधे संवाद करते हुए लोगों से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को स्वच्छ रखने की अपील की जिससे उनका सफर स्वच्छता पूर्ण हो सके।

इसके बाद सभी रेल अधिकारी, कर्मचारी, महिला कल्याण समिति और स्काउट्स के कैडेट्स आगरा कैंट स्टेशन के रेलवे ट्रैक 6 पर पहुँचे जहां पर सभी लोगों ने मिलकर रेलवे ट्रैक की सफाई की और रेलवे ट्रैक और उसके आसपास कूड़े को उठाकर उसे उचित स्थान पर पहुंचाया।

डीआरएम सुशील कुमार का कहना था कि रेलवे बोर्ड की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन के चलते आज संवाद और महा श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया है। सभी लोगों ने रेलवे को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर स्वच्छता के क्षेत्र में एक छोटी सी भी पहल की जाए तो रेलवे के साथ साथ पूरा देश स्वच्छ बन सकता है।

Related Articles

Leave a Comment