Home » कोरोना की चपेट में आया आगरा रेल मंडल, दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी हुए संक्रमित

कोरोना की चपेट में आया आगरा रेल मंडल, दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी हुए संक्रमित

by admin
Only confirmed ticketers are getting admission at Agra railway stations, why know

Agra. कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से रेलवे विभाग भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना वायरस रेलवे विभाग में जमकर कहर बरपा रहा है। आगरा रेल मंडल के लगभग 3 दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक रेलवे के बड़े अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कोरोना संक्रमित सभी रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर रेलवे विभाग ने सतर्कता बरत रखी है। आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की कोविड की जांच की जा रही है तो वही आगरा रेल मंडल के कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोनावायरस ने आगरा रेल मंडल के लगभग आधा दर्जन से अधिक रेलवे के बड़े अधिकारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं अधिनिस्थ रेलवे कर्मचारी भी अछूते नहीं हैं।

बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोनावायरस ने पर सभी को कोविड-19 का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है, कार्यालय में मास्क पहनकर आना अनिवार्य है।

Related Articles