Home » प्रधान प्रत्याशी ने मंगाए थे कूलर और पंखे, पुलिस को हुई सूचना और फिर…

प्रधान प्रत्याशी ने मंगाए थे कूलर और पंखे, पुलिस को हुई सूचना और फिर…

by admin
The prime candidate had asked for coolers and fans, information to the police and then…

Agra. पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास और उन्हें प्रलोभन के रूप में नई-नई वस्तुएं देने का प्रयास किया जा रहा है। बढती गर्मी की तपिश से लोगों को राहत दिलाने के लिए एक प्रत्याशी ने मतदाताओं को लुभाने व बाटने के लिए मंगाए कूलर और पंखे के जखीरे को बरामद किया और प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

The prime candidate had asked for coolers and fans, information to the police and then…

घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के नोबरी गांव की है। पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि नौबरी गांव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पंखे और कूलर मंगाए जा रहे हैं। पुलिस ने गांव में जाकर छानबीन की। इसके बाद दो स्थानों से कूलर और पंखे बरामद किए। इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 24 कूलर स्नेहलता पत्नी महिपाल और 104 पंखे राधा पत्नी राजेंद्र सिंह ने मंगाए थे। दोनों प्रधान पद की प्रत्याशी है। इनको बुधवार रात को वोटरों को बांटा जाना था। इस मामले में चौकी प्रभारी एकता शैलेंद्र सिंह चौहान की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles