Agra. आगरा रेल मंडल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आगरा रेल मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में पिछले वित्तीय वर्ष की वार्षिक संचयी लोडिंग के लक्ष्य को इस वित्तीय वर्ष के प्रथम 10 महीनों में ही प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि से आगरा रेल मंडल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले वर्ष की कुल संचयी लदान 3.75 मीट्रिक टन के आंकड़े को इस वित्तीय वर्ष के 2 महीने रहते ही प्राप्त कर लिया गया है जिसकी जानकारी आगरा रेल मंडल के डीसीएम/पीआरओ एस.के श्रीवास्तव ने दी।
आगरा रेल मंडल के डीसीएम/पीआरओ एस.के श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों के कारण यह उपलब्धि प्राप्त करना संभव हुआ है। यदि इसी अवधि के पिछले वर्ष से तुलना करें तो आज की तारीख तक लादित कुल 3.76 मीट्रिक टन, पिछले वर्ष की तुलना में 24% अधिक है और माल ढुलाई राजस्व जो कि 517 करोड़ है, पिछले वर्ष की इसी अवधि (अप्रैल-जनवरी) की तुलना में 30% अधिक है।

उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि खाद्यान्न और ट्रैक स्लीपर्स के नए यातायात को आकर्षित करके संभव हुआ और मौजूदा प्रमुख पीओएल यातायात भी लदान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 4.2 मीट्रिक टन का है और अब तक 3.76 मीट्रिक टन का लदान किया जा चुका है। पूर्व में लदान का जो रिकॉर्ड 4.06 मीट्रिक टन का था व वर्तमान वर्ष का 4.20 मीट्रिक टन का जो लक्ष्य है उसे भी शीघ्र प्राप्त कर लिया जाएगा।
ITC के साथ खेड़ली स्टेशन से STS स्कीम के तहत करार नामा कर लिया गया है। शीघ्र ही 4.2 मीट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उक्त उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देश तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के प्रयास से प्राप्त किया गया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8