Home » होम क्वॉरेंटाइन किए गए घरों में अब आगरा पुलिस लगाएगी अपना ताला, अलीगढ़ से थोक में मंगवाए ताले

होम क्वॉरेंटाइन किए गए घरों में अब आगरा पुलिस लगाएगी अपना ताला, अलीगढ़ से थोक में मंगवाए ताले

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना को थामने के लिए जिला प्रशासन एक और कड़ी कवायद करने जा रहा है। अब आगरा पुलिस होम क्वॉरेंटाइन किए गए घर के बाहर अपना ताला लगाएगी और उसकी चाबी पुलिस द्वारा तैनात कोरोना फाइटर्स को सौंपी जाएगी। क्योंकि आगरा में बड़ी संख्या में परिवार होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं इसलिए आगरा पुलिस ने अलीगढ़ से थोक में ताले मंगवाए हैं।

गौरतलब है कि आगरा के कोरोना के 172 केस पहुंच चुके हैं, पांच मौत हो गई हैं। केस लगातार बढ रहे हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने रणनीति बनाई है। एसएसपी बबलू कुमार ने अलीगढ से थोक में ताले मंगाए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है लेकिन वहां संख्या बढ रही है। इन्हें 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना है। ऐसे में अब होम क्वारंटाइन की प्लानिंग की गई है। ये लोग घर से बाहर ना निकलें, इसके लिए घर के गेट पर पुलिस ताला लगा देगी।

इन्हें कोई समस्या होती है, सब्जी फल दूध और दवा चाहिए तो फोन नंबर पर सूचना दे सकेंगे, बीमार होने पर डॉक्टर की टीम घर जाएगी और चेकअप करेगी। इसके बावजूद अगर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग अपने घर से किसी अन्य तरीके से बाहर निकलते हैं तो कोरोना फाइटर्स को पुलिस ने यह जिम्मेदारी दी है कि वह उसका वीडियो बना लें ताकि उनके ख़िलाफ़ उचित कार्यवाई की जा सके।

Related Articles