Agra. कैश लेकर बैंक या फिर अन्य किसी गंतव्य पर जाने के दौरान व्यापारियों एवं कर्मचारियों के साथ हो रही लूट की वारदातों को एसएसपी मुनिराज ने गंभीरता से लिया है। पुलिस व्यापारियों का कैश बैंक में या फिर किसी अन्य गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने में मदद करेगी। कैश लूट जैसी आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी मुनिराज ने नई पहल की है जिससे इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके। एसएसपी मुनिराज की ओर से दो नंबर जारी किए है। यह नंबर 9368708900 और 9454402771 हैं, जिस पर व्यापारी या फिर कर्मचारी कैश ले जाते समय मदद ले सकते हैं।
एसएसपी मुनिराज के आदेश पर पुलिस मीडिया सेल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस व्यापारियों की बड़ी रकम जिसे बैंक में जमा करने या फिर गंतव्य तक ले जाना है, उसे पुलिस अपनी सुरक्षा में पहुँचाएगी लेकिन इसके लिए व्यापारी या फिर कर्मचारी को पुलिस से मदद मांगनी होगी। इसके लिए एसएसपी आगरा की ओर से जारी किए गए नंबर 9368708900 और 9454402771 पर फोन करके सहायता ले सकते है।

एसएसपी आगरा मुनिराज की ओर से शुरू की गई इस पहल से व्यापारियों का मनोबल बढ़ेगा तो वहीं कैश लूट की घटनाओं में भी कमी आएगी।