Home » आगरा पुलिस ने 50 लोगों को लौटाए उनके खोए व चोरी हुए मोबाइल, ख़ुशी से खिल उठे चेहरे

आगरा पुलिस ने 50 लोगों को लौटाए उनके खोए व चोरी हुए मोबाइल, ख़ुशी से खिल उठे चेहरे

by admin
Agra Police returned 50 people their lost and stolen mobiles, faces blossomed with joy

Agra. शनिवार का दिन कुछ लोगों के लिए बहुत खास रहा। इन लोगों के लिए यह खास दिन पुलिस ने बनाया। पुलिस ने इन सभी लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन वापस किये। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी ने पुलिस को धन्यवाद किया।

चलाया जा रहा है विशेष अभियान

खोए हुए या फिर लुटे गए मोबाइल को लेकर आगरा पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। खोया-पाया अभियान के तहत मोबाइल संबंधित शिकायत मिलने पर आगरा पुलिस सर्विलांस की मदद से खोए हुए या फिर लूट व छिनैती में चले जाने वाले मोबाइल को खोजकर उसके असली मालिक तक पहुँचा रही है। हर महीने के अंत में एसपी सिटी एक महीने में बरामद किए गए मोबाइल को उनके मालिक को सौंप रही है।

50 लोगों के लौटाए मोबाइल

शनिवार को आगरा पुलिस ने लगभग 50 लोगों के मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई है। इन लोगों के मोबाइल खो गए थे या फिर अपराधियों ने लूट लिए थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आज 50 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए है। यह अभियान काफी समय से चल रहा है। हर महीने लगभग 50 मोबाइल लौटाए जा रहे हैं।

मोबाइल में होता है जरूरी डाटा

आजकल भागदौड़ वाली दुनिया में मोबाइल जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इन्फॉर्मेशन तकनीक इतनी हाईटेक हो गयी है कि अब मोबाइल में हर जरूरी डाटा आप रख सकते है। कुछ लोगों की फ़ोटो व अन्य जरूरी चीजें होती है जो किसी के हाथ लग जाये तो कुछ गलत भी हो सकता है।

युवतियों में दिखी ज्यादा ख़ुशी

खोए हुए मोबाइल पाकर सबसे ज्यादा खुशी युवतियों के चेहरों पर देखने को मिली। उनका कहना था कि उनके मोबाइल में फ़ोटो अधिक थे। फ़ोटो को लेकर वो चिंतित थी क्योंकि फोटो का गलत इस्तेमाल होने में देर नहीं लगती। अपना मोबाइल वापस पाकर युवतियों ने आगरा पुलिस को धन्यवाद भी किया।

Related Articles