Agra. पशु तस्करों के खिलाफ आगरा पुलिस को बढ़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 9 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि इस गिरोह के दो तस्कर अभी फरार है जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिशें दे रही है। पिछले दिनों थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पुलिस और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों पर फायरिंग कर पशु तस्कर फरार हो गए थे। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
बैरियर तोड़ कर भागे थे पशु तस्कर-
प्रेसवार्ता के दौरान रोहन पी बोत्रे ने बताया कि घटना चार मई तड़के सुबह की है। भगवान टाकीज से एत्माद्दौला की तरफ जाते समय बैरियर तोड़कर पशु तस्कर अपने ट्रक को लेकर भागे थे जबकि गौवंशो की तस्करी की सूचना पर उनका पीछा एक संगठन के लोग भी कर रहे थे। ट्रक के बैरियर तोड़कर भागने की सूचना पर जब पुलिस ने भी ट्रक का पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस और संगठन के लोगों पर फायरिंग की। एत्मादुद्दौला क्षेत्र के झरना नाले के पास ट्रक खड़ा करके फरार हो गए थे।
ट्रक में चार गोवंशों की हुई थी मौत-
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जब ट्रक को खोला गया था तो उसमें 17 गोवंश मौजूद थे जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। उनमें से 4 गोवंश की मौत हो गई थी। कानूनी कार्रवाई कर उनका पोस्टमार्टम कराया गया था और थाना एत्माद्दौला में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
हरियाणा की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे ट्रक-
पशु तस्करी का गिरोह चला रहा सरगना काफी शातिर था। ट्रक पकड़ में आने पर पुलिस उस तक न पहुँच सके इसके लिए ट्रक का नम्बर ही बदल दिया गया था। ट्रक पर HR- 55 B 0448 नंबर की प्लेट लगाकर उसे पशु तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था जबकि उस ट्रक के चेस नंबर से पता चला कि ट्रक का असली नंबर UP 80 से है जिसके माध्यम से ट्रक के असली मालिक तक पहुँचा गया।
लोहामंडी का निकला गिरोह का सरगना-
पशु तस्करी के गिरोह का संचालन लोहामंडी से किया जा रहा था। लोहामंडी निवासी इरशाद इस गिरोह का मुखिया था। उसी के कहने पर इस ट्रक से पशुओं की तस्करी की जाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि जब ट्रक की गहनता से जांच की गई तो पूरा मामला खुला। पुलिस ने तुरंत इरशाद को गिरफ्तार किया जिसके बाद अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई।
गिरधर नाम के व्यक्ति की तलाश-
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस गिरोह के लोग गिरधर नाम के व्यक्ति के संपर्क में है जो अन्य लोगों के साथ मिलकर इन्हें पशु उपलब्ध करता है। गिरधर नाम का व्यक्ति और उससे जुड़े लोग सड़कों से आवारा पशु को उठाते थे, घरों से भी पशुओं की चोरी करते है। उन्ही से इरशाद इन पशुओं को 2500 से 3000 रुपये में तस्करी के लिए खरीदता है।
बिहार होती है पशुओं की तस्करी-
पशु तस्करों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरोह के सरगना द्वारा पशुओं की तस्करी बिहार में की जाती है। बिहार में गयासुद्दीन, अनवर और शमशेर इन पशुओं 35 से 40 हजार में बेचते है और जो लोग उन्हें खरीदते है वो उन्हें कटान के लिए ले जाते है।
9 पशु तस्करों की हुई गिरफ्तारी-
पुलिस ने सरगना सहित 9 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना लोहामंडी निवासी इरशाद है। उसके साथ इमरान, गौरव, वसीम, सहित 8 लोग और है। इनमें से तीन का आपराधिक इतिहास है जो थाना डौकी से जेल जा चुके है। इस गिरोह में मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, लखनऊ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद औरैया के लोग भी शामिल है जिन पर निगाह रखी जा रही है और उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।