आगरा। आगरा पुलिस 12वीं पास छात्रों को नौकरी दिला रही है। आगरा पुलिस ने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए 21 अगस्त यानी आज ही छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। आगरा पुलिस ने युवाओं को नौकरी दिलाने की ये पहल आईटी सेक्टर के कंपनियों के साथ शुरू की है जिसमें कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत 12वीं पास छात्रों को उसकी दक्षता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।

आगरा पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक छात्र वर्ष 2020 और 2021 में 12 वीं पास होना चाहिए और गणित विषय होना चाहिए। इस नौकरी के आवेदन करने वाले छात्रों को आज ही सेंट जोन्स कॉलेज आगरा में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर काउंसलिंग के लिए पहुंचना है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र अपने नजदीकी थाना से पूरी जानकारी ले सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान चयन होने के बाद आप को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद लगभग 1.70 लाख से लेकर 2.20 लाख सालाना सैलरी के भुगतान पर आपको नौकरी पर रखा जाएगा।