Home » चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, 2 करोड़ कीमत के गांजे के साथ 10 गिरफ़्तार

चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, 2 करोड़ कीमत के गांजे के साथ 10 गिरफ़्तार

by admin
Agra Police got a big success, the value of the seized ganja is about 2 crores

आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैयां पुलिस ने सर्वेलांस स्वाट और सीआईडब्लू के साथ मिलकर गांजा तस्करी में जुटे बदमाशों पर शिकंजा कसा है। बता दें बीती रात आगरा पुलिस की सैयां पुलिस सर्वेलांस स्वाट और सीआईडब्लू के साथ संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

800 किलो गांजा बरामद:-

आगरा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे है। इस सूचना पर सैंयां पुलिस ने सर्वेलांस स्वाट और सीआईडब्लू के साथ संयुक्त रूप से मिलकर सैयां थाने के कटी पूल के पास घेरा बंदी की और बेरिकेटिंग भी लगाई। इस दौरान दो ट्रक, एक सेलेरियो कार वहा से गुजरी। तभी पुलिस ने उसे रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाशों को गिरफ्तार कर 8 कुंटल 60 किलो गांजा बरामद किया।

Agra Police got a big success, the value of the seized ganja is about 2 crores

10 बदमाश हुए गिरफ्तार:-

सैयां पुलिस ने सर्वेलांस स्वाट और सीआईडब्लू के साथ संयुक्त रूप से मिलकर यह कार्रवाई की। कार्यवाही में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए है। घायल अभियुक्त संजय अग्रवाल और वीरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे, जिंदा कारतूस, मोबाइल और पर्स बरामद किये है।

Agra Police got a big success, the value of the seized ganja is about 2 crores

लगभग 2 करोड़ का है गांजा:-

पुलिस इस मामले की पूरी पूछताछ बदमाशों से कर रही है कि गांजा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस 10 शातिर गांजा तस्करों की गिरफ्तारी कर गांजा तस्करों का कॉकस तोड़ने में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए 8 कुंटल 60 किलो गांजे की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Related Articles