Agra. शनिवार सुबह थाना क्षेत्र क्षेत्र में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आगरा पुलिस मुठभेड़ के दौरान ने हाल ही में इरादत नगर की केनरा बैंक में हुई लूट में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वहीं उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं से पूछताछ की जा रही है।
घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना छत्ता क्षेत्र क्षेत्र की वाटर वर्क्स के पास दो बदमाश पहुंच रहे हैं जिन्होंने हाल ही में एक वृद्ध को गोली मारी थी तो वहीं केनरा बैंक की लूट में भी शामिल थे। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और बदमाशों को रोकने के दौरान मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश हरिओम बघेल घायल हुआ तो वहीं उसका 1 साथी भागने में सफल रहा। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी ली।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पिछले दिनों थाना इरादत नगर क्षेत्रीय केंद्र बैंक में हुई लूट में शामिल बदमाशों की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची थी पुलिस में घेराबंदी की। एक बाइक पर आते हुए दो युवकों को रोका तो पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, अपने आप को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो इसमें एक बदमाश जिसका नाम हरिओम बघेल है, उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया लेकिन उसका एक साथी सोनू मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पूछताछ में उसने थाना इरादत नगर की कहना बैंक लूट में शामिल होने की बात कही है। इस मामले की और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जिससे केनरा बैंक की लूट के कांड में शामिल गिरोह के सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को भी हरिओम बघेल ने गोली मारी थी। पुलिस हरिओम बघेल के अपराधिक इतिहास और इसके सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9