Home » ट्रांसपोर्ट नगर में आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल तो दूसरा हुआ फ़रार

ट्रांसपोर्ट नगर में आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल तो दूसरा हुआ फ़रार

by admin
agra-police-encounter-miscreants-in-transport-nagar,-one-injured-and-another-absconding

आगरा। जिले के फ्री गंज इलाके में बुजुर्ग की हत्या और लूट करने वाले बदमाश के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार और फरार हुआ बदमाश दोनों ही 25-25 हजार के इनामी हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए इमरजेंसी भेज दिया है वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर में 67 साल की वृद्ध किशन अग्रवाल की 13 अप्रैल सोमवार की रात हत्या कर दी गई थी। फ्रीगंज की रामादेवी अपार्टमेंट में रात 11 बजे वृद्ध के घर कुछ लोग गाड़ी से आए थे जिन्होनें घटना को अंजाम दिया, मृतक बीजेपी नेत्री के भाई थे।

Agra police encounter miscreants in Transport Nagar, one injured and another absconding 4 cows died after being struck by electric wire, villagers accused of negligence

स्थानीय लोगों के अनुसार कार में एक महिला और चार युवक आए थे जो घटना को अंजाम देकर रात 2 बजे निकल गए। मृत वृद्ध किशन अग्रवाल की पत्नी और बेटे की मौत पहले ही बीमारी के कारण हो चुकी है। वृद्ध किशन अग्रवाल की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या की गई है। उसी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली के दो बदमाश पंकज उर्फ बंटी और विजय उर्फ कलुआ जिन पर 25-25 हजार का इनाम है, यह दोनों ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन इसके उलट उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया। बदमाश पंकज के पास से एक तमंचा, खाली और भरे कारतूस व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। यह आरोपी फ्रीगंज के वृद्ध की हत्या में वांछित चल रहा था और इसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles