आगरा जिले में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अपने अभियानों के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। गुरुवार को भी आगरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों में वांछित चल रहे नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी शामिल थे। इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार को मलपुरा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी।
मुखबिर की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15000 के इनामी बदमाश अतुल शर्मा पुत्र दया किशोर निवासी राजा का ताल, फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। मलपुरा थाना पुलिस ने बदमाश के पास से 540 रुपए नगद बरामद किए।
दूसरी सफलता एत्माद्दौला थाना पुलिस को मिली। अपराधियों पर शिकंजा कस रही एत्माद्दौला पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास भारी मात्रा में नशीला पाउडर है वह बगीची होते हुए शाहदरा आ रहा है। इस सूचना पर एक पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त को 500 ग्राम नशीले पाउडर के साथ पकड़ लिया। शातिर अजीत पुत्र गंगा सिंह निवासी थाना सैया इस क्षेत्र में गांजे की छोटी छोटी पुलिया बनाकर शहर में सप्लाई करता था। क्षेत्रीय पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
तीसरी बड़ी सफलता निमोरा थाना पुलिस को मिली। निबुरा थाना पुलिस संदिग्ध अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फतेहाबाद नेवरा रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उस कार को रोककर चेकिंग की तो कार से तीन शातिर बदमाश पकड़ में आ गए। तीनों अभियुक्तों की तलाश के दौरान अभियुक्त पवन कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी भोजपुरा थाना नेवरा के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर के कारतूस अभियुक्त सर्विस पुत्र प्रताप सिंह के कब्जे से दो जिंदा कारतूस और अभियुक्त लाखन पुत्र देवीसिंह के कब्जे से 3 कारतूस बरामद किए। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं जिनकी पुलिस को तलाश थी। तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया गया है।