Home » आगरा में हाउसकीपर्स समिट का शुभारंभ, जानिए स्वच्छता मिशन में कैसे दे रहे हैं सहयोग

आगरा में हाउसकीपर्स समिट का शुभारंभ, जानिए स्वच्छता मिशन में कैसे दे रहे हैं सहयोग

by admin

आगरा। होटल जेपी पैलेस में आयोजित हुए दो दिवसीय इंटरनेशनल हाउसकीपर्स समिट 2019 का शुभारंभ गुरुवार को महापौर नवीन जैन ने दीप प्रज्वालित करके किया। दो दिवसीय सेमिनार में भारत के साथ-साथ अन्य देशों से जुड़े होटल इंडस्ट्री और हाउस कीपर एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय हाउसकीपर्स समिट का शुभारंभ करने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने महापौर नवीन जैन का स्वागत सत्कार किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर महापौर नवीन जैन ने हाउस कीपिंग को लेकर अपने विचार रखें। महापौर नवीन जैन ने कहा कि होटल इंडस्ट्रीज को ऊंचाइयों पर ले जाने में हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट का अहम योगदान है। अगर उस होटल रेस्टोरेंट्स या फिर रिसोर्ट की हाउसकीपिंग सेवा ठीक नहीं है तो उससे उस होटल या रिसॉर्ट्स का अच्छा संदेश नहीं जाता है। इतना ही नहीं विदेशों में भी इसकी छवि धूमिल होती है।

हाउसकीपिंग के माध्यम से ही एक पर्यटक को सुरक्षा बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण मिलता है। मा. प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता मिशन में हाउसकीपर्स का भी अहम योगदान है। हाउसकीपिंग की उपयोगिता लगातार बढ़ती चली जा रही है होटल और रिसॉर्ट के अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने यहां पर अलग से हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट रखने लगी है और इसका मुख्य उद्देश्य घर वर्क स्टेशन और कंपनी को स्वच्छ और सुंदर रखना है जिससे सामने वाला हमेशा फीलगुड महसूस करें

हाउसकीपिंग को बेहतर और बढ़ावा देने के लिए 11 देश के समूह के साथ सन 2016 में एशियन हाउसकीपर्स एसोसिएशन का गठन किया गया था। अब तक इस एसोसिएशन के बैनर तले तीन सफल शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। अभी तक इस एसोसिएशन में फोर स्टार से ऊपर वाले होटल और रिसॉर्ट को शामिल किया जाता था लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 2 स्टार वाले होटल व रिजॉर्ट्स को भी शामिल किया गया है जिससे इन होटलों और रिजॉर्ट्स में भी पर्यटकों को बेहतर हाउसकीपिंग सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराम नायर, प्रभात शुक्ला, वैशाली सिन्हा, हरि शिवकुमार, सुनील राल्फ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment