Home » मोहर्रम-रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर आगरा पुलिस हुई सतर्क, किया फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों पर रहेगी नज़र

मोहर्रम-रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर आगरा पुलिस हुई सतर्क, किया फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों पर रहेगी नज़र

by admin
Agra Police alert regarding Muharram-Rakshabandhan festival, flag march done, will keep an eye on chaotic elements

आगरा। मोहर्रम और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर आज गुरुवार सुबह से ही जगह जगह पुलिस फ्लैग मार्च करती हुई दिखाई दी। शहर के विभिन्न चौराहों पर जहां पुलिस तैनात रही तो वहीं फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में थाना क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।

गौरतलब है कि आगरा जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है। किसी भी एक जगह पर भीड़ इकट्ठी करना और 5 से ज्यादा संख्या में समूह में चलना पूरी तरह से मनाही है। वहीं मोहर्रम और रक्षाबंधन दोनों त्यौहार आसपास हैं। इस दौरान असामाजिक तक किसी भी तरह की फिजा ना बिगाड़े, इसे लेकर पुलिस प्रशासन मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में सर्वधर्म – समुदाय के लोगों के साथ शांति बैठक कर रहा है।

गुरुवार को सीओ अछनेरा महेश कुमार के नेतृत्व में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं मलपुरा क्षेत्र के धनौली में एसओ अरुण कुमार, एसआई अनुज सिरोही के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर इसी तरह पुलिस सुरक्षा में तैनात रहेगी और अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

Related Articles