Home » आगरा मेट्रो : पूरे देश में कानपुर के बाद आगरा में कॉन्क्रोर्स निर्माण में डबल टी गर्डर का प्रयोग

आगरा मेट्रो : पूरे देश में कानपुर के बाद आगरा में कॉन्क्रोर्स निर्माण में डबल टी गर्डर का प्रयोग

by admin
The work of building underground metro station will start soon, according to the project officer, the work will be completed by 2024.

Agra. यूपी मेट्रो कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आगरा मेट्रो के बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में 101 डबल टी गर्डर की कास्टिंग पूरी हो गई है। वहीँ पीएसी परिसर में बन रहे आगरा मेट्रो के पहले डिपो में 2 किलोमीटर की दीवार बनकर तैयार हो गई है।

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि 25 मई को डबल टी गर्डर की कास्टिंग का काम शुरू किया गया था। 164 दिनों में 101 डबल टी गर्डर बनकर तैयार हो गए हैं। अब तक 81 डबल टी गर्डर सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। प्राथमिक कॉरिडोर के लिए कुल 144 गर्डर का निर्माण किया जाना है। वहीं पीएसी परिसर में आगरा मेट्रो के पहले डिपो परिसर में अब तक 2 किलोमीटर से अधिक चहारदीवारी का निर्माण किया जा चुका है।

बताते चलें कि देश में पहली बार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कानपुर मेट्रो में कॉन्क्रोर्स निर्माण के लिए डबल टी गडर का प्रयोग किया है। इसके बाद आपको मेट्रो में किसका प्रयोग किया जा रहा है।

Related Articles