फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की ओर से आ रही इनोवा कार अचानक से अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे को देखकर राहगीर में भगदड़ मच गई और लोगो ने बचाब कार्य के लिए दौड़ लगाई साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परचखे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक रतन प्रकाश अपने परिवार के साथ नोएडा लखनऊ जा रहे थे। तभी नगला खंगर के पास इनोवा कर अचानक से अनियंत्रित हुई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा इतना भीषण था कि चार आगे से पूरी खत्म हो गयी और कार में सवार रतन प्रकाश पुत्र दिनेश चंद्र उम्र करीब 40 वर्ष , उनकी पत्नी श्रीमती शिल्पी पत्नी रतन प्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष , बेटा रित्विक पुत्र रतन प्रकाश उम्र करीब 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी राखी जो बुरी तरह घायल अवस्था में पुलिस को मिली उसे सैफई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
मृतक की कार में लगभग 33 लाख 94 हजार 335 रुपये कैश भी था जो एक्सीडेंट के दौरान सड़क पर फेल गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व थाना नगला खंगर पुलिस ने तत्काल ही स्थिति को संभालते हुए गाड़ी को किनारे करवाया और केश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।