मथुरा के स्थानीय होटल में रविवार को मुख्य अभियंता ए के चौधरी ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली बैठक में निर्देश दिए की बिजली चोरी होने की बजह से राजस्व का नुकसान हो रहा है।राजस्व वसूली को लेकर अपने अधिकारियों को निर्देशित किया। कि समय समय पर विधुत चेकिंग करे।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। लाइन लॉस के बारे में बताया कि बार-बार हो रही लाइन लॉस की समस्या बाजार व गालियों में लटकी जर्जर केबिलों से है । सुचारु रूप से ठीक कराये जिससे कोई अनहोनी न हो। विगत है कि केबिनेट ऊर्जा मंत्रीने 40 करोड़ की लागत से डाले जाने वाली भूमिगत केबल कार्य का शुभारंभ किया था। विधुत केबिल पड़ने से शहर की सप्लाई काफी चौकस होगी।घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यह कार्य निश्चित समय में पूरा कर लिया जाएगा इसमें लाइन लॉस कम होगी। इस कार्य को समयान्तर्गत कर दे। बैठक में एक्स ई इन राघवेंद्र सिंह सभी क्षेत्र के एस डी ओ मौजूद थे।