Agra. प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई अधिकारी संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी शनिवार सुबह तेजी के साथ वायरल हुई। वायरल हुई इस खबर से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जिला अधिकारी ने सामने आकर इस पर सफाई दी और बताया कि खबर पूरी तरह से गलत है। वह कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं बल्कि मंडलायुक्त अमित गुप्ता संक्रमित हैं। तीन दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि जिलाधिकारी पिछले साल नवंबर महीने में कोरोना संक्रमित हो हुए थे तब उनके स्टेनो समेत डीएम कम्पाउंड में कई कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर वह भी ऐतिहातन सतर्कता बरते हुए है और मास्क का पूरी तरह से उपयोग कर रहे हैं। इस दौरान जिला अधिकारी पीएन सिंह ने शहर वासियों से भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का प्रयोग करने के साथ-साथ घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की अपील की।