Home » आगरा मंडल ने एक माह में बेटिकट-अनबुक्ड लगेज़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूले 10 लाख रुपये

आगरा मंडल ने एक माह में बेटिकट-अनबुक्ड लगेज़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूले 10 लाख रुपये

by admin
Agra Division recovers Rs 10 lakh from passengers traveling on ticketed-unbooked luggage in a month

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल ने माल लदान एवं राजस्व अर्जित करने में अगस्त माह की अपेक्षा सितंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के चलते आगरा रेल मंडल ने सितंबर माह तक लगभग 84.46 करोड़ की आय अर्जित कर ली है। यह माल लदान के साथ-साथ टिकट चेकिंग व अन्य रेलवे के आए स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। सितंबर माह में 84.46 करोड़ की आय हो जाने से से रेलवे अधिकारी काफी उत्साहित हैं। यह अगस्त माह की अपेक्षा सितंबर माह में आय 11.54 प्रतिशत अधिक है।

माल लदान एवं राजस्व अर्जित को लेकर आगरा रेल मंडल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के माध्यम से आगरा रेल मंडल है अगस्त 2021 की अपेक्षा सितंबर 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आगरा रेल मंडल की ओर से माल लदान में 1414 कुंतल आलू लदान से 24 लाख 42 हजार रुपए का माल भाड़ा प्राप्त किया है तो वहीं आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर सितंबर माह में कुल 21163 यात्री पकड़े हैं जिनसे एक करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। रेलवे ने सितंबर माह में आय की विभिन्न स्त्रोतों से लगभग 21 लाख की अलग से आय अर्जित की है।

Agra Division recovers Rs 10 lakh from passengers traveling on ticketed-unbooked luggage in a month

सितंबर माह में 147 रैक लोड किए गए जिनके माध्यम से लगभग 49 करोड़ 65 लाख अर्जित किये है। सितंबर माह में लगभग 84.46 करोड़ की आय अर्जित कर ली है जबकि अगस्त माह में 75.72 करोड़ थी जो 11.54 प्रतिशत अधिक है।

Related Articles