Home » आगरा जिला कांग्रेस ने घोषित की अपनी कार्यकारिणी, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

आगरा जिला कांग्रेस ने घोषित की अपनी कार्यकारिणी, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

by admin
Agra District Congress declared its executive, know who got the responsibility

आगरा। बुधवार को नवनिर्वाचित कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने जिले की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। जिले की कार्यकारिणी में उनके अलावा लगभग 35 लोग है जिसमें एक अध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव 19 सचिव है। वहीं जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी मुन्ना शर्मा को मिली है।

बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की ओर से सिकंदरा स्थित होटल कनक पैलेस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में आगरा प्रभारी योगेश तालान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने उन्हीं की उपस्थिति में आगरा जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुहर लगाई है। जिला अध्यक्ष ने सभी को मनोनयन पत्र वितरित किए।

जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने बताया कि पार्टी की कार्यों को विस्तार देने के लिए जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। लगभग 35 पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो आम व्यक्ति की जनसमस्याओं की लड़ाई के साथ साथ पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

आगरा प्रभारी योगेश तालान ने बताया कि मनोज दीक्षित के बाद राघवेंद्र सिंह मीनू को जिले की कमान पार्टी नेतृत्व ने सौंपी थी। पिछले दो महीनों में जहां राघवेंद्र सिंह ने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है तो वही अपनी दमदार कार्यकारिणी का भी गठन किया है जिसकी आज घोषणा की गई है।

जिला प्रवक्ता मुन्ना मिश्रा ने बताया कि सभी पार्टी पदाधिकारियों को उनके दायित्व से रूबरू करा दिया गया है और उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं जाने और उनके निदान के लिए संघर्ष करें। पार्टी से मिली दिशानिर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर पालन करें।

Related Articles