आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुरा एवं छदामीपुरा में विकास कार्यों का निरीक्षण करने कमिश्नर आगरा पहुंचे। जहां गांव में गंदगी और अव्यवस्था देख बीडीओ, पंचायत सचिव सहित ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये जिससे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें शनिवार कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए मणिकनंदन सीएमओ आगरा डा. अरुण श्रीवास्तव एसडीएम बाह रतन सिंह के साथ पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव में विकास कार्यों का जायजा निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पहले ग्राम पंचायत चचिहा के गांव छदामीपुरा पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल बच्चो से वायरल बुखार के विषय में जानकारी ली, साथ ही स्कूली बच्चों को पूरे कपड़े पहनने को कहा। स्कूल के पास पानी भरा होने एवं गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए तो वहीं गांव के तालाब में गंदगी के साथ रास्तों पर तालाब का पानी भरा कीचड़ होने के साथ कूड़ा जलता हुआ देख पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गंदगी के साथ अतिक्रमण देखकर खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। एसडीएम बाह रतन सिंह को तत्काल विद्यालय परिसर से गंदगी एवं अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये।
ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधान की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है। इस दौरान पंचायत सचिव से अधिकारी ने अनावश्यक समर सेबिल चलाने वालों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए कहा। इसके बाद कमिश्नर ब्लॉक के दूसरे गांव हुसैनपुरा पहुचे जहां तालाब सहित गांव की गलियो में गंदगी देख अधिकारी का पारा फिर चढ़ गया और बीडीओ पिनाहट को जमकर फटकार लगाते हुए ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। सीडीओ से बीडीओ पिनाहट के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।
बता दें कि गांव गांव चल रहे वायरल बुखार डेंगू, मलेरिया, फैली हुई गंदगी व तालाब में भरी कीचण बीमारी को दावत दे रहे हैं। साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को ठीक कराने में बीडीओ पिनाहट की भूमिका संदिग्ध रही है।