Home » आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने लॉक डाउन को लेकर शहरवासियों से की अपील, जानिए क्या कहा

आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने लॉक डाउन को लेकर शहरवासियों से की अपील, जानिए क्या कहा

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किये गए लॉक डाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इस लॉक डाउन में जनता का सहयोग अति आवश्यक है। बिना जनता के सहयोग के इसे सफल नही बनाया जा सकता है। इसको लेकर मंडलायुक्त अनिल कुमार ने जनता से की अपील की है।

मंडलायुक्त अनिल कुमार ने अपील करते हुए लोगों से कहा है कि सभी इस समय लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। अपने घर पर रहे, घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग के जो नॉर्म्स है उसका ईमानदारी से पालन करे। अनिल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस समय पैनिक न हो, अगर किसी तरह की कोई दिक्कत है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। प्रशासन पूरी तरह से मदद करेगा। कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन बड़ी व्यवस्था है इसमें उतार चढ़ाव संभव है। लोगों की जर्रूरतो का पूरा ध्यान रखते हुए वस्तुएं उपलव्ध कराई जा रही है। प्रशासन आपकी सेवा को तैयार है।

मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि इस समय जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कल तक जो लोग पैदल चलकर आगरा पहुँचे थे उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुँचाया गया है लेकिन अब जनपद की सीमाएं सील हो चुकी है। ऐसे लोग जो अभी भी जनपद में रह गए और जो पैदल आ रहे है उन्हें अब जनपद में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा। सीमाओं के प्रवेश पर मंडी समिति, सरकारी विद्यालयों को क्वारटाईन सेंटर बनाया जाएगा जिनमे अन्य राज्यों से आकर रुके लोगों को रखा जाएगा।

मंडलायुक्त ने अपील की है कि कोरोना के 11 केस पोजेटिव आ गए है। ऐसे के कोई भी कोरोना से संबंधित जानकारी न छुपाएं प्रशासन का सहयोग करे। इतना ही नही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो लॉक डाउन व कोरोना को लेकर अपील है उसका पालन करें।

Related Articles