Home » आगरा : सीएम योगी ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से की मुलाकात, सरकार की तरफ़ से मिलेगी ये मदद

आगरा : सीएम योगी ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से की मुलाकात, सरकार की तरफ़ से मिलेगी ये मदद

by admin
Agra: CM Yogi meets the family members of Shahid Wing Commander Prithvi Singh Chauhan, will get this help from the government

आगरा। तमिलनाडु में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे में न्यू आगरा दयालबाग क्षेत्र के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिवारी जनों को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आए। दोपहर लगभग 3:40 पर मुख्यमंत्री शहीद पृथ्वी सिंह के निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर उनके घर के आस-पास आगरा प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा की गई थी।

घर के बाहर गली पर मुख्यमंत्री की गाड़ी पहुंची। यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ योगी आदित्यनाथ पृथ्वी सिंह के निवास पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कमरे में मौजूद शहीद के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

लगभग 10 से 15 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं आज शहीद विंग कमांडर के परिवारी जनों से मिलने आगरा आया हूं। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है। पूरा देश इस हादसे से आहत है। हम सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को ₹50 लाख रुपये, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम सहित के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र व यूपी सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

Related Articles