आगरा। कोरोना वॉयरस के संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए लॉक डाउन के लिए लोगों की सेहत का ध्यान रखने के लिए सभी आवश्यक सेवाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यूके त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित नंबरों व हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर चिकित्सीय सुविधा तुरन्त ही उपलब्ध कराई जाएगी।
आवश्यक सेवाएं/हेल्प लाइन नंबर/नोडल अधिकारी –
मेडिकल कंट्रोल रूम 108 व 102
डा.रवि चौधरी, अध्यक्ष आईएमए 9837344600
मोबाइल मेडिकल यूनिट – डा.संजय चतुर्वेदी, सचिव आईएमए 9412261575
एम्बुलेंस सेवाएं – राजीव कुमार परियोजना प्रबंधक 108, 9410209818
दवा आपूर्ति व्यवस्था – जुनाब अली औषधि निरीक्षक 9410639172
कोरोना मेडिकल कंट्रोल रूम 0562-2600508 पियूष जैन 8859074040
रेपिड रिस्पोंस टीम कोरोना 0562-2600512,
डा.आशुल पारिक मेडिकल आफिसर 9012266999
आपातकालीन स्थिति में पास-वाहन पास-0562-2260571
जिला आगरा संयुक्त कंट्रोल रुम -0562-2260550, 9454419029 व्हाट़्सएप नंबर
सद्भावित एवं सामाजिक संयोग द्वारा कुक्ड भोजन वितरण 9639555540
विद्युत आपूर्ति 0562-2424554, 4242554
जलापूर्ति 8192095401, 9192095241