आगरा। सोमवार को कोरोना संक्रमित के 7 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 864 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 7 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 754 हो गयी है तो वहीं एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या लगातार दूसरे दिन 77 ही बनी हुई है। इनका एसएन मेडिकल कॉलेज और हिंदुस्तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
आज आये कोरोना संक्रमित के मामलों में 25 साल की लोहामंडी निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला को उल्टी की समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने कोरोना की जांच कराई जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 43 साल के शाहगंज निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित 35 साल के लोहामंडी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 62 साल की गोबर चौकी निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के 25 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 45 साल के लंगड़े की चौकी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं अब तक 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है, इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम हो रही है। अब 36 हॉटस्पॉट रह गए हैं।