Home » पुलिस द्वारा पूर्व फ़ौजी की पिटाई का मामला गर्माया, राज्यमंत्री पहुंचे पीड़ित के घर तो सेना ने बैठाई जांच

पुलिस द्वारा पूर्व फ़ौजी की पिटाई का मामला गर्माया, राज्यमंत्री पहुंचे पीड़ित के घर तो सेना ने बैठाई जांच

by admin

आगरा। थाना सदर नौलक्खा में सब इंस्पेक्टर सौदागर लाइन चौकी इंचार्ज और सिपाही द्वारा रिटायर्ड सूबेदार हरीश चंद्र की पिटाई का मामला गरमा गया है। घटना की जानकारी होने के बाद राज्य मंत्री डॉ जीएस धर्मेश पीड़ित रिटायर्ड सूबेदार हरीश चंद्र मिलने उनके घर पहुंच गए। राज्यमंत्री ने रिटायर्ड सूबेदार से पूरी घटना की जानकारी ली और कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित के घर के बाहर ही बैठ गए।

राज्यमंत्री के पीड़ित के घर बैठने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी सिटी, सीओ और इंस्पेक्टर भी बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सब इंस्पेक्टर और सिपाही की शिकायत का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने राज्यमंत्री डॉ. जी. एस. धर्मेश के सामने एसपी सिटी, सीओ सदर को अपनी पीड़ा सुनाई और अपने शरीर की चोटें भी दिखाई। राज्यमंत्री धर्मेश ने एसपी सिटी के सामने इस पर नाराजगी जताई।

इस मामले में राज्यमंत्री ने एसपी सिटी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। राज्यमंत्री डॉ जी.एस धर्मेश से वार्ता करने के बाद एसपी सिटी और सीओ सदर चले गए लेकिन राज्यमंत्री पीड़ित के पास ही बैठे रहे। इस दौरान इंस्पेक्टर सदर राज्यमंत्री के साथ वहीं पर बैठे रहे।

राज्यमंत्री डॉ धर्मेश का कहना था कि सौदागर लाइन चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि पिटाई लगाना अधिकार क्षेत्र में नहीं आता हैं। इस तरह की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। मीटिंग में भी सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की इस कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया था और लॉक डाउन के नाम पर किसी का शोषण न करने को कहा था।

बताते चलें कि थाना सदर सौदागर लाइन चौकी इंचार्ज की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते राज्यमंत्री डॉ धर्मेश मौके पर पहुँचे। थाना सदर का नौलक्खा छावनी विधानसभा में आता है। छावनी विधानसभा डॉक्टर जीएस धर्मेश का निर्वाचन क्षेत्र हैं। वहीं इस मामले में सेना भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है क्योंकि मामला रिटायर्ड फौजी से जुड़ा है।

Related Articles