Home » कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा पर आगरा प्रशासन की टेड़ी नज़र, अनुमति नहीं देने के बावजूद यात्रा निकालने पर होगी कार्यवाही

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा पर आगरा प्रशासन की टेड़ी नज़र, अनुमति नहीं देने के बावजूद यात्रा निकालने पर होगी कार्यवाही

by admin
Agra administration's eyes on Congress pledge yatra, action will be taken on taking out the yatra despite not giving permission

Agra. आगरा शहर में कांग्रेस संगठन की ओर से निकाली गई प्रतिज्ञा यात्रा पर जिला प्रशासन की टेढ़ी नजर हो गई है। जिला प्रशासन ने इस यात्रा के शहर में निकाले जाने की अनुमति नहीं दी थी जिसके चलते कांग्रेसी और जिला प्रशासन में तकरार होना लगभग तय माना जा रहा है। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना था कि यात्रा को निकाले जाने को लेकर कांग्रेस कमेटी को कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

रविवार को हर्षोल्लास बड़े उत्साह के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव की प्रतिज्ञा यात्रा को निकाला है। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे। इसको लेकर जिला प्रशासन नाराज दिखाई दे रहा है। एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना है कि कांग्रेस शहर अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस के प्रतिज्ञा यात्रा के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई लेकिन इसके बावजूद कांग्रेसियों ने इस यात्रा को निकाला है, जो गलत है इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना है कि कांग्रेस संगठन की ओर से जो अनुमति मांगी गई थी उसके लिए जो रूट तय किया गया था, उस रूट पर आने वाले थानों से रिपोर्ट मांगी गई थी तो सभी ने धारा 144 का हवाला देते हुए और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने के चलते इस पर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद इस यात्रा को लेकर अनुमति नहीं दी गई।

Related Articles