Home » बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने के बाद जागा आगरा प्रशासन, पानी निकालने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य शुरू

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने के बाद जागा आगरा प्रशासन, पानी निकालने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य शुरू

by admin
Agra administration woke up after overturning a school bus full of children, along with draining the water, road construction work started

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नयाबांस में मार्ग पर तालाब का पानी भरा होने के कारण अनियंत्रित स्कूली बच्चों की बस सड़क किनारे पलट गई थी, मौके पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। बस पलटने के बाद प्रशासन जागा और तालाब का पानी निकाल कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नयावांस गांव के पास मुख्य मार्ग पर गांव के तालाब का पानी काफी महीनों से भरा हुआ था। आगे के गांव को जाने वाले वाहनों एवं ग्रामीणों को गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता था। जिस पर पूर्व में कई छोटे बड़े हादसे हुए समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से शिकायत कर गुहार लगाई थी मगर स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार को सुबह पिनाहट कस्बा के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस गांव के ही पास मार्ग से होकर गुजरी। तभी चालक को गहरे पानी में मार्ग का कोई अंदाजा नहीं हो सका जिस पर अनियंत्रित होकर बस तालाब किनारे पानी में पलट गई। बस में सवार करीब 40 बच्चों में चीख-पुकार मच गई। एकत्रित ग्रामीणों ने समय रहते बस के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था कुछ बच्चों के हल्की-फुल्की चोटें आई थी।

Agra administration woke up after overturning a school bus full of children, along with draining the water, road construction work started

गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया था। स्कूली बस के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जल निकासी एवं मार्ग पुलिया बनवाने की मांग की थी। मामले को लेकर प्रशासन की नींद खुली और जागा तत्काल शुक्रवार से ही जेसीबी मशीन द्वारा जल निकासी को खुदाई कराई गई तो वहीं शनिवार को ग्राम प्रधान देवानंद परिहार द्वारा पंपसेट लगाकर तालाब और मार्ग के पानी को दूर खेतों में निकाला गया।

इस मामले की को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया गया। जिसे लेकर शनिवार को सुबह से पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर जल विभाग की समस्या को जल्द ठीक किया जाएगा। मार्ग की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है जिसके लिए दिनभर कार्य चलता रहा। वहीं ग्रामीणों का कहना है अगर हादसा नहीं होता तो प्रशासन इस मार्ग को कभी नहीं बनाता।

Related Articles