आगरा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रामलीला मंचीय आयोजन की स्वीकृति आगरा जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। कोविड-19 गाइडलाइंस और धारा 144 नियमों का पालन करने के साथ-साथ अन्य कई शर्तों के साथ आगरा कैंट रेलवे मैदान पर आयोजन की स्वीकृति दी गयी है। इस धार्मिक आयोजन में कोरोना की संभावित तीसरी लहर और डेंगू वायरल फीवर को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों और बच्चों के प्रवेश पर रोक लगाई गयी है।

दरअसल नॉर्थ रेलवे कॉलोनी आगरा कैंट द्वारा प्रतिवर्ष आगरा कैंट रेलवे मैदान पर राम लीला का मंचीय आयोजन किया जाता है। पिछले वर्ष जहां कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था तो वहीं इस बार कोरोना गाइडलाइंस, धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करने और रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी तरह का ध्वनि शोर ना करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि रामलीला का यह धार्मिक आयोजन रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
बुजुर्गों-बच्चों और मरीज़ के प्रवेश पर रोक
सशर्त जारी की गई अनुमति के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर और बढ़ते डेंगू वायरल फीवर के प्रकोप को देखते हुए इस धार्मिक आयोजन में 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ जन, 10 साल से कम के बच्चों के अलावा किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित मरीज के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। असलाह, डंडा या अन्य हथियारों को लेकर लोग आयोजन में शामिल नहीं होंगे।