आगरा। अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर एसएसपी बबलू कुमार ने अपनी टेड़ी निगाह कर ली है। एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर आगरा जिले में एक बार फिर चला वारंटी और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के मध्यम से 77 अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। पकड़े गए 77 अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

बैखोफ होकर बाहर घूम रहे वांछित और एनबीडब्ल्यू अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में जनपद में चलाया गया। विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 83 पुलिस टीमों ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस विशेष अभियान के दौरान 60 एनबीडब्ल्यू और 17 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों के धरपकड़ के लिए चले इस अभियान में आगरा जिले में नंबर एक पर सिकंदरा थाना, नंबर दो पर मलपुरा और तीसरे नंबर पर जगदीशपुरा थाना रहा। इस विशेष अभियान के दौरान सिकंदरा थाने ने 10, मलपुरा थाने ने 9, जगदीशपुरा थाने ने 8 वांछित और वारंटी को गिरफ्तार किया गया।