Home » पोस्टमार्टम के बाद तीन युवकों के शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर, पसरा सन्नाटा

पोस्टमार्टम के बाद तीन युवकों के शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर, पसरा सन्नाटा

by admin
After the post-mortem, the bodies of three youths reached home, there was chaos, wave of mourning in the village, silence spread

आगरा। चंबल नहर में डूबने से एक साथ हुई तीन युवकों की मौत से परिजनों एवं गांव में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव गांव पहुंचे समय को देख परिजनों में कोहराम मच गया। युवकों के शवों को एक साथ जल प्रवाह अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान जहां पूरे गांव में मातम छाया रहा। व्यापारियों ने भी बाजार नहीं खोला जिससे पूरे गांव में एक सन्नाटा सा पसर आ हुआ नजर आया।

जानकारी के अनुसार थाना बासोनी क्षेत्र के गांव बघरैना के निवासीगण एक ही परिवार के 6 दोस्त अंकित पुत्र ओमबीर उम्र करीब 15 वर्ष, भोला पुत्र जबरसिह उम्र 18 वर्ष, शिवा पुत्र संजय उम्र 14 वर्ष अपने तीन अन्य साथी गोलू, नीशू, दीपक के साथ रविवार को दोपहर कस्बा पिनाहट के पास स्थित चंबल नहर घूमने आए थे। आपस मे बातचीत करने दौरान अंकित पैर फिसलने से नहर में गिर गया था।जिसे बचाने साथी दोस्त गोलू, भोला, शिवा नहर में कूद पडे जिससे वह चंबल नहर में डूब गए। गोलू को साथियों ने बचा लिया था। अंकित, शिवा, भोला तीनों पानी में डूब कर लापता हो गए थे। सूचना पर स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चंबल नहर को तत्काल बंद कराकर गोतोखोरो की मदद से पुलिस ने पानी में लापता तीनों युवकों को बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने चंबल नहर में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला। उन्हें हायर सेंटर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

युवाओं की मौत से गांव में 24 घंटे तक किसी घर में चूल्हे जल नहीं जले। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों अंकित, भोला, सिवा के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में रिश्तेदार एवं ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। चारों तरफ हाहाकार मचा था। पिता, मां, बहन, बेटी, रिश्तेदार अपने-अपने लाडली के लिए ब्लाप कर रहे थे। तीनों युवाओं की मां सुध-बुध पड़ी हुई थी। युवाओं के समूह के मुख्य दर्शन के बाद परिजनों द्वारा गांव के ही चंबल नदी घाट पर एक साथ तीनों दोस्त युवाओं के शवों को नदी के पानी में जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार किया गया। युवाओं की मौत से हर आंख नम थी।

बाजार रहा बंद, स्कूलों में अवकाश

बघरैना गांव के 3 युवाओं की एक साथ हुई मौत से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है। बड़े हादसे को लेकर शोक में पास के ही बासौनी अड्डा बाजार को दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर पूरी तरह से बंद रखा। वही तीनों युवकों के स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों ने आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। शोक में स्कूलों में अवकाश रहा।

Related Articles