Home » हत्या के बाद चोरी, एत्माद्दौला पुलिस फेल

हत्या के बाद चोरी, एत्माद्दौला पुलिस फेल

by admin

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार की बसेरा कॉलोनी में 2 दिन पूर्व हुई दरोगा की पत्नी की हत्या के बाद सभी परिवारीजन दाह संस्कार के लिए अपने गांव गए थे। इसी बीच दरोगा पुत्र यतेन्द्र सिंह जो कि मायापुरी में किराए पर रहता था, उस घर में आज रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

दरोगा पुत्र यतेंद्र ने बताया कि वह सभी अपनी मां का अंतिम संस्कार करने गांव गए थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था, इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने घर में लगे जंगले को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवार के लोग घर वापस आए तो पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए तत्काल मौके पर बुला लिया। उसके बाद जो भी घटना सामने आएगी उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

जब पीड़ित से पूछा गया कि कौन हो सकता है इस चोरी के पीछे तो पीड़ित ने बताया कि ये वही लोग हो सकते हैं जिसने मेरे घर में परसों लूट कर माँ की हत्या की थी।

Related Articles

Leave a Comment